Saturday 9 August 2014

क्या आप जानते हैं ..??????

एक प्रयास ---------1951 में पहले एशियन खेलों की मेजबानी करने वाले मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शाम को तीन बजकर 50 मिनट पर सूर्य की किरणों से इंचियोन एशियन खेलों की मशाल को प्रज्ज्वलित किया गया। ----



63 साल बाद भारत का मेजर ध्यानचंद स्टेडियम फिर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना और यह पहली बार है कि भारत से बाहर होने वाले एशियन खेलों की मशाल यहां प्रज्ज्वलित की गई।
साधारणत: अभी तक मशाल को मेजबान शहर में ही प्रज्ज्वलित किया जाता है।


पहले एशियन खेलों की 61 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक लैंप को भी इस रिले के दौरान प्रदर्शित किया गया।
भारत के बाद यह टॉर्च विहेई, चीन होते हुए 13 अगस्त को इंचियोन पहुंचेगी।

Sunday 3 August 2014

मित्रता बहुत सुंदर भाव

एक प्रयास ---------मित्र कोई बहुत पास , मित्रता बहुत सुंदर भाव । 
जीवन के कई कदम ,कई राह , कई पड़ाव और कई नही अनेकोँ मित्र ! 
कुछ अच्छे , कुछ सच्चे , कुछ बहुत ही विशेष ! 
बचपन मेँ कुछ मिले और बिछुड़ गये जिनके बस नाम और धुँधली यादोँ मेँ कुट्टा-अब्बा सहित साथ बिताये पल हैँ पास ।
कुछ संजो गये अतीत मे सुनहरी यादेँ जो हैँ आज भी साथ ।
वर्तमान मेँ बहुत सारे मित्र आभासी संसार से लेकर वास्तविकता तक यहीँ हैँ आस-पास  
समय चक्र घूमते हुये अपने अनुसार परिभाषित कर देता है नये कलेवर , नये रंग-रुप मेँ लेकिन मूल भाव तो वही है - 
मित्रता का , दोस्ती का अपनत्व का  
सभी मित्रोँ को शुभकामनायेँ