एक प्रयास ---------तेलंगाना की ब्राँड एम्बैसडर 'सानिया' बनी और एक बार फिर विवाद !
थोड़ा बड़प्पन दिखायेँ सानिया और नवनिर्मित राज्य की आर्थिक स्थिति देखते हुये एक करोड़ का चैक वापस कर देना चाहिये । मेरे ख़्याल से विरोध के स्वर भी आर्थिक कारणोँ से उठे हैँ ,
शब्द कुछ भी हो विरोध का कारण यही है ।
अमित जी इस निशुल्क सेवा का अच्छा उदाहरण हैँ ।
वैसे सभी चैनल समर्थकोँ के साथ अखाड़े मेँ जमे हैँ