Showing posts with label मन की बात. Show all posts
Showing posts with label मन की बात. Show all posts

Saturday, 16 January 2016

ठण्ड भी नन्हा बचचा

एक प्रयास ---------ठण्ड भी नन्हे बच्चे जैसी !!
जब तक स्कूल बन्द रहे ठण्ड भी छुट्टी पर रही और खिली धूप का मज़ा लेती रही 
जैसे ही स्कूल खुला  प्रतीक्षित ठण्ड भी हाज़िर बैग और बच्चों को कपड़े से लदे-फदे देखने के लिए
चेहरे तो किसानो के भी खिले
चलिए इससे पहले ये विदा ले मिलकर लुत्फ़ उठाते हैं 
जय हो शुभ हो

Saturday, 27 September 2014

अमेरिका यात्रा

 एक प्रयास ---------


पी एम यान न्यूयार्क मेँ 
 भारत 'मंगलमय' और अमेरिका 'नमोमय':)

Sunday, 3 August 2014

मित्रता बहुत सुंदर भाव

एक प्रयास ---------मित्र कोई बहुत पास , मित्रता बहुत सुंदर भाव । 
जीवन के कई कदम ,कई राह , कई पड़ाव और कई नही अनेकोँ मित्र ! 
कुछ अच्छे , कुछ सच्चे , कुछ बहुत ही विशेष ! 
बचपन मेँ कुछ मिले और बिछुड़ गये जिनके बस नाम और धुँधली यादोँ मेँ कुट्टा-अब्बा सहित साथ बिताये पल हैँ पास ।
कुछ संजो गये अतीत मे सुनहरी यादेँ जो हैँ आज भी साथ ।
वर्तमान मेँ बहुत सारे मित्र आभासी संसार से लेकर वास्तविकता तक यहीँ हैँ आस-पास  
समय चक्र घूमते हुये अपने अनुसार परिभाषित कर देता है नये कलेवर , नये रंग-रुप मेँ लेकिन मूल भाव तो वही है - 
मित्रता का , दोस्ती का अपनत्व का  
सभी मित्रोँ को शुभकामनायेँ

Monday, 26 May 2014

:)

एक अच्छी अनुभूति-स्वतंत्र हो गये !!!
मुक्त हुये काले अँग्रजोँ की तानाशाही से और शाम 6 बजे लग जायेगी औपचारिक मोहर
एक प्रयास ---------

:)

एक प्रयास ---------सलमान भी शपथ समारोह मेँ ! 
' आसमान मेँ मज़बूत माँझे के साथ उँचाई पर पहुँची पतंग'

Tuesday, 20 May 2014

एतिहासिक क्षण --

एक प्रयास -------
लगा मंदिर ही है लोगो की बदलती और ख़त्म होती आस्था ने अर्थ बदल दिया इस मंदिर का !!!
संसद में जाने से पहले संसद को दंडवत प्रणाम ............
मुझे बेहद भावुक कर गया मोदी जी का ये कृत्य.........
हमारी शुभकामनायें इस पूरे दल के साथ हैं ......जय हिन्द ...जय भारत


Saturday, 17 May 2014

१६ मई 2014

एक प्रयास ---------१-पहली बार किसी ने की अध्यात्म और अपमानित शहीदोँ की बात 


२-अभी मित्र 'कुँवर दुर्गेश' की पोस्ट पढ़ी कि 'आज़ाद भारत मेँ जन्मे पहले प्रधानमंत्री मोदी' ! 
मुझे तो लगता है आगामी पीढ़ी के लिये भारत की आज़ादी का दिन 16 मई 2014 ही घोषित न हो जाये ।

३-दशाश्व मेघ घाट पर भव्य दृश्य , पहले कभी इस तरह के दृश्य देखने को नही मिले ।
गंगा माँ को भी लग रहा होगा अच्छा दिन है । सच मेँ अच्छा आरंभ 

४-थोड़े बड़े दिल से अगर बधाई दे देते तो भारत के एक एतिहासिक क्षण के सहभागी बन जाते  लालूजी ! 
आपकी मर्जी ।

Friday, 7 March 2014

------एक मुफ्त सलाह----

एक प्रयास -------
अखिलेश यादव को इस बार अपने चहेतोँ के साथ पाक चुनाव मेँ उतरना चाहिये ! 
हाफ़िज़ सईद का अच्छा समर्थन मिलेगा और सबसे बड़ी बात
 अपने मन की बात कह पायेँगे जिसका समर्थन करते हैँ पर कह नही पाते उनका मनपसंद वाक्य-'पाकिस्तान ज़िँदाबाद'

Thursday, 13 February 2014

??

एक प्रयास ---------निष्कृष्टता के स्तर पर जाकर भी बहुत सोचा तब भी कोई शब्द याद नही आया  
संसद के अतिविशिष्ट अभद्र जनोँ के लिये huh

सजदा

एक प्रयास ---------चाय की खुश्बू के सामने अमेरिका का भी सज़दा 
क्या हुआ अमेरिका भाईसाहब !!
सब पेच कसे हैँ न ?

Thursday, 9 January 2014

एक प्रयास ---------राहुल गाँधी को अगर 'ट्विटर' और फेसबुक चलाना नहीं आता .!!!!
........तो भाई एकाउंट बंद कर दो भैया ..............कोई ज़रूरी है ..??
......काहे ५०० करोड़ रुपय्ये पानी में बहा रहे हो .......

Tuesday, 7 January 2014

कश्मीर

एक प्रयास ---------
खर्शीद साहब ने तो आज तक सिर्फ बिरयानी खिलाई है ......
प्रशांत भूषण तो मौक़ा मिलते ही तोहफे में दे देंगे कश्मीर ............

माँ की कहानी

एक प्रयास ---------अभी एक चैनल बता रहा था ....

'राहुल की तर्ज़ पर मोदी ने सुनाई माँ की कहानी'

अब माँ तो सबकी होती है किसी के पास ,किसी से दूर , किसी की यादों में ,किसी के ख्यालों में ........ 

लेकिन माँ की यादों, बातों और माँ की कहानी में अंतर है मेरे पत्रकार मित्रों .......

राहुल की कहानी कागज़ पर लिखी थी ..............

............और मोदी की यादें दिल पर .......

Sunday, 5 January 2014

कुछ यूँ बोले कठपुतली पीएम्

एक प्रयास ---------अगर पीएम चुनाव से पहले त्याग पत्र दे देते तो 
कम से कम राहुल का सपना तो पूरा हो जाता - कल किसने देखा ? पप्पू का :D


मेरे बारे में इतिहासकार बताएँगे ........मनमोहन सिंह
....ज़रूर ये इतिहास काले बरखे पर लिखा जाएगा ..........




आज मैडम का मन्नूरोबोट बोलेगा, 
देखते हैँ कितनी देर और कैसी प्रोमाग्रिँग हैँ-- ..????



मैडम ने कहा था इसलिये ' 
वीरभद्रसिँह की अभद्रता पर बोलने के लिये भद्रता से मना किया '

Friday, 3 January 2014

एक प्रयास ---------अरविन्द केजरीवाल की रोज़ नई परिभाषा सामने हैं ..........
और उनके तेवर कुछ यूँ नज़र आने लगे हैं ....

चुनाव से पहले ......सवा सेर .......जीतने पर सेर .........मुख्य मंत्री बने पौना सेर 
बहुमत मिला आध सेर ...............
दस कमरों का बँगला मिला तो अब लगता है .........ढाईसौ ग्राम रह गए हैं ...
एक प्रयास ---------मेरे बारे में इतिहासकार बताएँगे ........मनमोहन सिंह
....ज़रूर ये इतिहास काले बरखे पर लिखा जाएगा ..........
एक प्रयास ---------'मोदी देश के लिये घातक'----पीएम । 
सही कहा सर विदेशी देश का भला करेँगे और देशी घातक ?, 
.............नौ सालोँ की विदेशी घुट्टी का असर है
एक प्रयास ---------मैडम ने कहा था इसलिये
 ' वीरभद्रसिँह की अभद्रता पर बोलने के लिये भद्रता से मना किया '
एक प्रयास ---------आज मैडम का मन्नूरोबोट बोलेगा, 
देखते हैँ कितनी देर और कैसी प्रोमाग्रिँग हैँ-- ..????
..........शुभदिवस मित्रोँ 

Saturday, 28 December 2013

मेडम करीना .

एक प्रयास ---------मुंबई में अब डर लगता है: ------------करीना कपूर----------

करीना बनी पाकिस्तानी मोबाइल कंपनी की एम्बेसडर, .......

'हाँ अब सुरक्षित हो गयी मेडम करीना ......
..