एक प्रयास ---------

380 फ़ीट ऊपर दो कदम..
- फीट की ऊँचाई पर
- एक शख़्स दो इंच मोटी रस्सी पर पैदल चले,
- तो उसकी हिम्मत पर दाद दिए
- बगैर क्या आप रह पाएंगे.
- और टैंक्रीड मेलेट ने.
- मॉ ब्लां पर्वत के सामने से गुज़रने वाली
- एक्सप्रेस केबल कार की दो इंच मोटी रस्सी
- पर चलकर उन्होंने सबको चौंका दिया.
- का फ़ासला तय किया.
- यह पाराडास्की स्की क्षेत्र की वर्षगांठ का
- मौका था और पेशे से इंजीनियर रहे
- जूलियन ने दिल की धड़कन थाम लेने
- वाला यह कारनामा कर दिखाया.
- वे एक कुशल पर्वतारोही भी हैं.
- इतना ही नहीं वे बेस जम्पिंग से लेकर
- पैराग्लाइडिंग तक में महारथ रखते हैं.
- उनके दोस्त टैंक्रीड मेलेट भी शरीक हुए.
- दोनों ने एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है,
- जिसका नाम है,
- "आय बिलीव, आय कैन फ़्लाय."
- आधार पर एक दूसरे को
- उनके रिकॉ़र्ड तोड़ने और नए
- रिकॉर्ड बनाने की चुनौती भी देते रहते हैं.
No comments:
Post a Comment
आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............