Wednesday, 9 September 2020

#शिक्षक दिवस

सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के जन्म दिवस पर कोटि-कोटि नमन 🙏🙏
शिक्षा जीवन भर चलती है ,माता-पिता ,घर के अन्य बड़े ,स्कूल के अध्यापक ,समय,अनुभव हमें हर पल इन सबसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है :) 
सभी हमारे शिक्षक हैं
चेहरे बदल जाते हैं लेकिन गुरु और शिष्य अपने क्षेत्र में जमे रहते हैं 🤗
पग-पग पर समय-समय पर अनेक शिक्षकों का मार्ग दर्शन ही यहाँ तक ले आया । 
कई लोगों का स्थान अति विशिष्ट बन जाता है वो हमेशा स्मरण रहते हैं परन्तु किसी के भी योगदान को कम  नहीं आंक सकते  
घर, प्राइमरी स्कूल से लेकर कॉलेज तक की यात्रा रोचक रही , ज्ञानवर्द्धक रही बहुत स्मरणीय रही । 
अनेक लोगों का सहयोग मिला  
आज नही जानती कौन कहाँ हैं, कैसे हैं  ?
लेकिन अपने सभी शिक्षकों की ,गुरुजनों की,
माता-पिता की अपने प्रत्येक मार्ग-दर्शक की हृदय से आभारी हूँ , कृतज्ञ हूँ ❤️❤️❤️❤️
समस्त गुरुजन को करबद्ध नमन 🙏🙏🙏🙏 
सीखने के पल का कोई अंत नही 😊 परन्तु औपचारिक शिक्षा का समापन हो ही जाता है😊😊
नीचे प्रथम और अंतिम औपचारिक शिक्षा संस्थान  
🤗🤗
अंतिम औपचारिक शिक्षा संस्थान

प्रथम औपचारिक शिक्षा संस्थान

No comments:

Post a Comment

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............