भारत एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र झेल रहा है
और लक्ष्य मोदी नही
हिन्दू , हिंदुत्व, सनातन है
सालों पहले भी जब कायर अलेक्जेंडर (काहे का महान, लुटेरा था 😏😏 ) निकला था तब भी भारत की समृद्धि, विकास
और प्रतिभा उनके आंखों में खटकती थी
भारत का दुर्भाग्य रहा एकता का अभाव 😥😥 जो तब भी था और आज भी है
विद्रोही विदेशियों के लिए पलक-पाँवड़े बिछाए तब भी बैठे थे
आज भी बैठे हैं
४७ में अगर देश सही हाथों में आ जाता तो लगभग ७४ साल में हमारी पीढ़ी उल्टा-सीधा इतिहास पढ़ कर बड़ी न होती
भारतीय संस्कृति से जुड़ी रहती
देश भक्ति का पाठ पढ़ाना न पड़ता
आयुर्वेद और योग होता तो आज भारत तो कम से कम न जूझता इस सब से
लेकिन दो जिन्ना आये और दो पाकिस्तान बने
भारतीय जिन्ना का और पाकिस्तानी जिन्ना का 😥😥
आज चीन, पाक,के साथ खाली दिमाग वाले और मिल गए हैं, जिन्हें खालिस्तान चाहिए
एक अकेला मोदी शत्रु से तो कर ले सामना
जयचंदों से कैसे निबटे जो अंदर बैठे जड़ें हिला रहे हैं
धर्म परिवर्तन, गला काट राजनीति, झूठ को सच बनाना
विदेशी टुकड़े चबा-चबा कर यही कर रहे हैं
भारत विश्व गुरु बना तो सबकी जड़ें हिल जाएंगी
इस लिए ये वार हम पर है, हिन्दू पर है
एकता से ही सब सम्भव है
हमारे लिए परीक्षा की घड़ी और अस्तित्व की लड़ाई है जिसे मोदीजी के साथ जीतना ही होगा
जय श्री राम 🙏🏼🙏🏼
No comments:
Post a Comment
आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............