एक प्रयास ---------मुंबई के पास अरब सागर में 3600 करोड़ की लागत से बनने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी .
मुंबई में गिरगांव चौपाटी के नजदीक समुद्र में तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का निर्माण होनेवाला है.
स्मारक की आधारशीला रखने के दौरान पीएम मोदी ने जल पूजन भी किया इस खास पूजन समारोह के लिए राज्य के कोने-कोने से मिट्टी और नदियों का जल कलश में भरकर लोग शोभायात्रा निकालते हुए मुंबई पहुंचे
समारोह की जगह पर छत्रपति शिवाजी के दरबार और सिंहासन की तरह एक विशेष मंच बनाया . जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की देखरेख इसे बनाया गया . समारोह को लेकर पूरे मुंबई शहर में उत्सव जैसा माहौल बन गया छत्रपति शिवाजी महाराज का यह विशाल स्मारक दुनिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा. शिवाजी की मूर्ति अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ी होगी. 192 मीटर ऊंचे इस स्मारक के लिए बनने वाला आधार 77 मीटर होगा. इसी आधार पर घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी की मूर्ति 114 मीटर की होगी. पूरे स्मारक को 13 हेक्टेयर में फैले चट्टानों पर बनाया जाने वाला है. इस स्मारक स्थल पर एमपी थिएटर, लाइब्रेरी, फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा.
मुंबई में गिरगांव चौपाटी के नजदीक समुद्र में तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का निर्माण होनेवाला है.
स्मारक की आधारशीला रखने के दौरान पीएम मोदी ने जल पूजन भी किया इस खास पूजन समारोह के लिए राज्य के कोने-कोने से मिट्टी और नदियों का जल कलश में भरकर लोग शोभायात्रा निकालते हुए मुंबई पहुंचे
समारोह की जगह पर छत्रपति शिवाजी के दरबार और सिंहासन की तरह एक विशेष मंच बनाया . जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की देखरेख इसे बनाया गया . समारोह को लेकर पूरे मुंबई शहर में उत्सव जैसा माहौल बन गया छत्रपति शिवाजी महाराज का यह विशाल स्मारक दुनिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा. शिवाजी की मूर्ति अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ी होगी. 192 मीटर ऊंचे इस स्मारक के लिए बनने वाला आधार 77 मीटर होगा. इसी आधार पर घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी की मूर्ति 114 मीटर की होगी. पूरे स्मारक को 13 हेक्टेयर में फैले चट्टानों पर बनाया जाने वाला है. इस स्मारक स्थल पर एमपी थिएटर, लाइब्रेरी, फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा.
ऐसे प्रेरणा के स्मारक जरूर बन्ने चाहियें और उनका सामान हो ये भी समाज को याद रखना चाहिए ...
ReplyDelete