Sunday, 20 July 2014

ब्रिक्स में भी जय हिँद

एक प्रयास ------
ब्रिक्स सम्मेलन तो पहले भी हुये पर उसकी ईटेँ भारत मेँ पहले कभी इतनी मुख़रता से नही बोली ! जय हिँद , जय भारत ।
 भारत सहित ब्रिक्स के पांचो प्रमुख विकासशील देशों ने बराबर की हिस्सेदारी के साथ 100 अरब डॉलर की शुरूआती अधिकृत पूंजी के साथ नये विकास बैंक की स्थापना का फैसला किया गया।



बैंक की शुरूआती अधिकृत पूंजी 100 अरब डॉलर होगी। 
शुरूआत में पांचो सदस्य कुल 50 अरब डॉलर की पूंजी का अंशदान करेंगे। 
इसमें संस्थापक सदस्यों की बराबर बराबर हिस्सेदारी होगी।
  
हालांकि, बैंक का मुख्यालय चीन में शंघाई में होगा। 
भारत चाहता है कि यह नयी दिल्ली में हो। 
बैंक का प्रथम अध्यक्ष भारत होगा....................

1 comment:

  1. अच्छी बात है।
    भारत में हो तो बहुत बढ़िया रहेगा।

    ReplyDelete

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............