एक प्रयास ---------
भैया काहे दूसरों के मामले में टांग अड़ा रहे अपने घर जाओ , हमारा मामला हम देख लेँगे....
..."कश्मीर मुद्दा कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं है."
जिस बात के लिए पटेल कभी तैयार नहीं थे लेकिन रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा पाए !!ना कोई सुनने वाला था , ना ही मानने वाला , लाचार थे कुछ नहीं कर पाए ...........
आज सालों बाद मोदी जी ने वही काबिले तारीफ़ कदम उठा लिया ..........
'संयुक्त राष्ट्र के सैन्य मिशन के दफ़्तर को खाली करने को कहा गया है,
जो दिल्ली में पुराने क़िले के पास एक इमारत में 1949 से भारत में चल रहा है.
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ख़ामोशी से दिल्ली के सरकारी बंगले में अपना सामान समेट रहे हैं''
नई सरकार का फ़ैसला है, जो एक सख्त संदेश देना चाहती है कि-
"कश्मीर मुद्दा कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं है."
भैया काहे दूसरों के मामले में टांग अड़ा रहे अपने घर जाओ , हमारा मामला हम देख लेँगे....
..."कश्मीर मुद्दा कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं है."
जिस बात के लिए पटेल कभी तैयार नहीं थे लेकिन रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा पाए !!ना कोई सुनने वाला था , ना ही मानने वाला , लाचार थे कुछ नहीं कर पाए ...........
आज सालों बाद मोदी जी ने वही काबिले तारीफ़ कदम उठा लिया ..........
'संयुक्त राष्ट्र के सैन्य मिशन के दफ़्तर को खाली करने को कहा गया है,
जो दिल्ली में पुराने क़िले के पास एक इमारत में 1949 से भारत में चल रहा है.
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ख़ामोशी से दिल्ली के सरकारी बंगले में अपना सामान समेट रहे हैं''
नई सरकार का फ़ैसला है, जो एक सख्त संदेश देना चाहती है कि-
"कश्मीर मुद्दा कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं है."
सार्थक।
ReplyDelete