एक प्रयास ---------
मेरा पूरा समर्थन मुंबई की 'केम्पाकोला सोसायटी' के उन परिवारों के साथ
उन लोगो के साथ है जिनके आवासों को बीएमसी ने अवैध करार दिया है .........................
आज तीस साल बाद निर्णय हुआ इतने समय में पीढियां बदल जाती हैं ............!!
मेरा पूरा समर्थन मुंबई की 'केम्पाकोला सोसायटी' के उन परिवारों के साथ
उन लोगो के साथ है जिनके आवासों को बीएमसी ने अवैध करार दिया है .........................
आज तीस साल बाद निर्णय हुआ इतने समय में पीढियां बदल जाती हैं ............!!
.........जब शहर के आकाओं की नाक के नीचे ये निर्माण चल रहा था तब किसी को सुध नहीं आई .........??
जब पानी और बिजली के कनेक्शन दिए गए तब हरी -हरी चकाचौंध में किसी को नहीं दिखा कि ये गलत है ...............!!
आज सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद तुरंत कार्यवाही करने पहुँच गए .........
.......अगर ये तत्परता और ईमानदारी निर्माण के समय दिखाई होती तो आज इन परिवारों को ये दिन ना देखना पड़ता ................!
अपने लिए ,सुबह से शाम तक इनके संविधान तक में बदलाव हो जाते हैं .......लेकिन तीस साल से किसी ये नहीं सोचा कि हमारे किये की सज़ा ये निर्दोष क्यों भुगते ...????
चलो कुछ बदलाव इस दिशा में भी किया जाए.........अब हमने गलत किया है तो सुधारा भी जाए ............. लेकिन जनता की किसे पड़ी है ...........
बिल्डर और बीएमसी की मिली भगत का खामियाजा आज 102 परिवार भुगतने जा रहे हैं ........
सच बड़ा ही दुखद और निंदनीय ..........!
.....और कडवा सच ये कि आज भी कई जगह ये सब चल रहा होगा ............कई दबंग आज भी इस तरह के निर्माण में व्यस्त होंगे ........लेकिन जिस पर ताकत दिखा सको दिखाओ ...... .....समाज का यही नियम है ............ — feeling sad.
जब पानी और बिजली के कनेक्शन दिए गए तब हरी -हरी चकाचौंध में किसी को नहीं दिखा कि ये गलत है ...............!!
आज सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद तुरंत कार्यवाही करने पहुँच गए .........
.......अगर ये तत्परता और ईमानदारी निर्माण के समय दिखाई होती तो आज इन परिवारों को ये दिन ना देखना पड़ता ................!
अपने लिए ,सुबह से शाम तक इनके संविधान तक में बदलाव हो जाते हैं .......लेकिन तीस साल से किसी ये नहीं सोचा कि हमारे किये की सज़ा ये निर्दोष क्यों भुगते ...????
चलो कुछ बदलाव इस दिशा में भी किया जाए.........अब हमने गलत किया है तो सुधारा भी जाए ............. लेकिन जनता की किसे पड़ी है ...........
बिल्डर और बीएमसी की मिली भगत का खामियाजा आज 102 परिवार भुगतने जा रहे हैं ........
सच बड़ा ही दुखद और निंदनीय ..........!
.....और कडवा सच ये कि आज भी कई जगह ये सब चल रहा होगा ............कई दबंग आज भी इस तरह के निर्माण में व्यस्त होंगे ........लेकिन जिस पर ताकत दिखा सको दिखाओ ...... .....समाज का यही नियम है ............ — feeling sad.
टी.वी पर न्यूज देखा जानकर बहुत दुःख हुआ....
ReplyDeleteबहुत दुखद
ReplyDeleteसुबह से मैं भी उदास हूँ ,कितनी बार इस खबर पर चर्चा हुई आज ,कितने मजबूर है हम कि कुछ कर नहीं सकते .......
ReplyDelete