Saturday 28 December 2013

----पुल जिससे विधायकों-सांसदों का गुज़रना मना है !--

एक प्रयास --------

अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, 
लेकिन पिड़री पंचायत के कमलपुर गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है.

ग्रामीणों ने पुल निर्माण की अपनी दशकों पुरानी मांग पूरी न होने के विरोध में यह घोषणा की है.

बिहार के दरभंगा ज़िले के बहादुरपुर प्रखंड का कमलपुर कमला नदी के किनारे बसा है. 
स्थायी पुल की मांग पूरी न होते देख लोगों ने 
एक जून को खुद ही एक चचरी यानी लकड़ी और बांस का पुल बनाने का निर्णय किया,
जिससे होकर दोपहिया और तिपहिया वाहन गुज़र सकें.

ग्रामीणों ने अपने संसाधनों यानी लकड़ी,
 बांस और चंदे के पैसे से 25 जून को पुल बनाना शुरू किया.
25 सितंबर को बाकायदा शिलापट्ट के साथ इस पुल का उद्घाटन हो गया.
ग्रामीण शिवशंकर साव के अनुसार -------------
लगभग बीस पंचायत के हज़ारों लोगों की आबादी इसका उपयोग कर रही है.--------------

No comments:

Post a Comment

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............