Tuesday, 18 May 2021

बुद्धिजीवी वर्ग

देश का एक बुद्धिजीवी वर्ग किसका दायित्व 2014 से पहले तो सरकार को रोज़ साष्टांग प्रणाम करना था 

परंतु 2014 के बाद से देश की सहिष्णुता और असहिष्णुता को मापना उनका एकमात्र महत्वपूर्ण कार्य है
और ये अलीबाबा का ऐसा गिरोह है जिसमे चालीस नही असंख्य सदस्य हैं

चोर नही डाकू कहना ठीक 🤔 करीब पांच हज़ार सरकारी बंगलों पर इनका अधिकार है
जैसे ही उस ओर कोई कदम उठाया जाता है तभी असहिष्णुता चरम पर पहुंचने लगती है
वैसे असहिष्णुता फैलने के तो न जाने कितने कारण हैं
   
 असहिष्णुता हो,वर्तमान सरकार को अपमानित करना हो, देश की छवि बिगाड़नी हो ये समूह एक साथ धावा बोलता है
 जयचंदी चोले में लिपटे ये विषधर समय-समय और विष वमन करते ही रहते हैं

#toolkitvirus
#Hive
#जयचंद

No comments:

Post a Comment

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............