Sunday, 21 July 2013

पिएँ पसीने से बना पीने वाला पानी?


पसीना से पानी बनाने वाली मशीन
ये मशीन यूनिसेफ़ के एक अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बनाई गई है







स्वीडन में एक ऐसी मशीन का इस्तेमाल हो रहा है जो पसीने से भीगे कपड़ों से नमी लेकर उसे पीने के पानी में तब्दील कर देती है.
ये उपकरण कपड़े को घुमाकर और गर्म करके उसमें से पसीना निकाल देता है, फिर उससे निकले वाष्प को एक ख़ास पतली झिल्ली से गुज़ारा जाता है. उस झिल्ली से सिर्फ़ पानी के ही अणु गुज़र सकते हैं.


ये उपकरण कपड़े को घुमाकर और गर्म करके उसमें से पसीना निकाल देता है, फिर उससे निकले वाष्प को एक ख़ास पतली झिल्ली से गुज़ारा जाता है. उस झिल्ली से सिर्फ़ पानी के ही अणु गुज़र सकते हैं.
इसे बनाने वालों के मुताबिक़ सोमवार को इस मशीन के लॉन्च के बाद से गोथेनबर्ग में लगभग 1000 लोग दूसरों का पसीना पी चुके हैं.
उन्होंने कहा है कि उस मशीन से बनने वाला पानी स्थानीय नल के पानी से ज़्यादा साफ़ है.

2 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    अच्छा लिखा है आपने!

    ReplyDelete
  2. शायद यही भविष्य की तकनीक होगी क्योंकि पानी की कमी का और कोई उपाय नही है, आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............