Wednesday, 26 March 2014

---देश के पहले वोटर 98 वर्षीय श्याम सरन नेगी---

एक प्रयास ---------देश के पहले वोटर 98 वर्षीय श्याम सरन नेगी---

देश के पहले वोटर 98 वर्षीय श्याम सरन नेगी 16वीं लोकसभा के चुनाव में भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 
इसके लिए वह खासे उत्सुक भी हैं।

देश में लोकतांत्रिक प्रणाली के लागू होते ही १९५१ में सबसे पहले हुए मतदान के दौरान
 पहला मतदान करने का सौभाग्य किन्नौर जिला के कल्पा निवासी श्याम शरण नेगी को प्राप्त हुआ था।

तब वह शिक्षक थे और तभी से वह न केवल लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाग ले रहे हैं, 
बल्कि पंचायत स्तर के हर चुनावों में भी हिस्सा लेते हैं।

3 comments:

  1. नमन उनके ज़ज्बे को..

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रस्तुति को आज कि बुलेटिन मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री नंदा जी को भावभीनी विदाई - ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिल से शुक्रिया .....

      Delete

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............