भारत में टेलीग्राम सेवा की शुरुआत 160 साल पहले हुई थी.
लेकिन अब उसे बंद करने का फैसला किया गया है.
माना जा रहा है कि अब इस सेवा की उपयोगिता बहुत ही सीमित रह गई है.
खासकर भारत में टेलीफोन सेवाओं के विस्तार,
मोबाइल टेक्नॉलॉजी और एसएमएस जैसी सेवाओं ने टेलीग्राम की जरूरत को कम कर दिया है.
तार का उस जमाने अपना एक अति महत्वपूर्ण स्थान था अब तकनीक के आगे तार भी हार गया. आपने बहुत ही विस्तृत जानकारी दी, शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
बहुत सही कहा ताऊ
Deleteसमय -समय की बात है
राम -राम