Sunday, 9 June 2013

एक लबादा जो आग से रखे महफूज़

एक प्रयास --------जिस चीज़ को आज ये वैज्ञानिक  अंजाम देने जा रहे हैं हमने देखी नहीं लेकिन सुना अवश्य है सालों पहले भारत में हिरन्यकश्यप ने इसी आग से बचाने वाले लबादे को अपनी बहन होलिका को ओढाकर जलती आग में बिठा दिया था जिस से वो जलने से बच सकती थी कहना ना होगा भारत तकनीकी स्तर पर सालों पहले भी बहुत आगे था 
-
अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसी लबादे सरीखी चीज़ का परीक्षण किया जो किसी वस्तु को आग से छुपाकर उसे सुरक्षित रख सकेगी.
वैज्ञानिक इसे ‘थर्मल इनविजिबिलिटी क्लोक’ नाम से पुकार रहे हैं. यह पहली बार हुआ है कि एक ऐसी डिवाइस बनाई गई है जो किसी वस्तु को ऊष्मा से भी बचा सकेगी.
इसका नमूना ‘फिज़ीकल रिव्यू लेटर्स’ में जारी किया गया है.
जारी किए गए नमूने का सैंद्धांतिक विचार साल 2012 में सबसे पहले फ्रांस के अनुसंधनकर्ताओं ने दिया था.
यह विचार अब हकीकत में बदल गया है.
तांबे और सिलिकॉन से बनी इस चीज को ‘पीडीएमएम’ का नाम दिया गया है.
-----------------------------------------------------------------





10 comments:

  1. बहुत ही बेहतरीन और सार्थक प्रस्तुति,आभार।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार राजेन्द्र जी

      Delete
  2. बहुत रोचक जानकारी...

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. धन्यवाद दिगंबर जी

      Delete

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............