एक प्रयास -------
4 जनवरी को हवा में उड़ेंगे लोग!------------
जयपुर। 4 जनवरी को आपको वो
जयपुर। 4 जनवरी को आपको वो
नजारा महसूस करने को मिलेगा
जो शायद अंतरिक्ष में एस्ट्रॉनट्स को ही मिलता है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन लोग अपने
आप हवा में उड़ने लगेगें,
क्योंकि धरती की ग्रेविटी जीरो हो जाएगी।
धरती पर 4 जनवरी को सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर जीरो ग्रेविटी
धरती पर 4 जनवरी को सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर जीरो ग्रेविटी
की स्थिति पैदा होने की यह खबर
एक थिअरी के कारण इंटरनेट
पर बहुत जोर शोर से उछल रही है
कि लोग भारहीन होकर हवा में उड़ने लगेगें।
इस बात की पुष्टि के लिए
इस बात की पुष्टि के लिए
ऎस्ट्रोनॉमर पैट्रिक मूर की थ्योरी का हवाला दिया जा रहा है।
4 जनवरी 2014 को धरती पर
4 जनवरी 2014 को धरती पर
जीरो ग्रेविटी होने की यह सूचना मूर ने चार दशक पहले दी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक 4 जनवरी 2014 को सुबह 9 बजकर 47 मिनट
रिपोर्ट के मुताबिक 4 जनवरी 2014 को सुबह 9 बजकर 47 मिनट
पर हमारे सौरमंडल का ग्रह प्लूटो धरती के सापेक्ष जूपिटर के पीछे से गुजरेगा।
कल पृथ्वी, प्लूटो और जूपिटर ये तीनों ग्रह एक सीध में होंगे
कल पृथ्वी, प्लूटो और जूपिटर ये तीनों ग्रह एक सीध में होंगे
तथा इस दुर्लभ घटना के कारण जूपिटर तथा प्लूटो के संयुक्त
गुरूत्वाकर्षण से पृथ्वी की ग्रेविटी पर प्रभाव पड़ेगा
और लोग भारहीन हो जाएंगे।
इसी के चलते लोग अपने-अपने देशों में
इसी के चलते लोग अपने-अपने देशों में
इस घटना का समय जानने की कोशिश में लगे हुए हैं।
मूर की इस थ्योरी के मुताबिक
मूर की इस थ्योरी के मुताबिक
इस प्रकार की स्थिति को जोवियन प्लूटोनियन ग्रेविटेशनल इफेक्ट कहते हैं,
लेकिन उनकी इस थ्योरी को बेबुनियाद बताया जा रहा है।
लेकिन उनकी इस थ्योरी को बेबुनियाद बताया जा रहा है।
बताया गया है कि
मूर ने 1976 में अपनी इस थ्योरी को अप्रैल फूल बनाने के लिए इस्तेमाल किया था।
देखते हैं क्या होता है ????????
देखते हैं क्या होता है ????????
सब झूठी साबित हुई !
ReplyDeleteनया वर्ष २०१४ मंगलमय हो |सुख ,शांति ,स्वास्थ्यकर हो |कल्याणकारी हो |
नई पोस्ट विचित्र प्रकृति
नई पोस्ट नया वर्ष !
जी ..........आभार आगमन हेतु कालिपद जी ...:)
Deleteसादर आभार शास्त्री जी
ReplyDeleteक्षमा कीजिएगा समय पर नहीं देख पायी .......:)