एक प्रयास ---------और जड़ दिया एक तमाचा अमरीका के मुंह पर "---------------
और जड़ दिया एक तमाचा अमरीका के मुंह पर "---------------
जीएसएलवी का सफल प्रक्षेपण (रविवार, 5 जनवरी, 2014 को)
जीएसएलवी का सफल प्रक्षेपण (रविवार, 5 जनवरी, 2014 को)
इस लिहाज से भी अहम रहा क्यों कि इसमें
भारत का अपना क्रायोजेनिक इंजन लगा हुआ है
ये वही इंजन है जिसे भारत को विकसित
ये वही इंजन है जिसे भारत को विकसित
करने में बीस वर्ष का समय लगा,
जिसकी तकनीक को भारत अपने पड़ोसी देश
जिसकी तकनीक को भारत अपने पड़ोसी देश
रूस से हासिल करना चाहता था.
लेकिन अमरीका के दबाव में रूस ने
लेकिन अमरीका के दबाव में रूस ने
भारत को ये तकनीक नहीं दी थी.
बीस वर्ष बाद ही सही
बीस वर्ष बाद ही सही
भारत ने क्रायोजेनिक इंजन की तकनीक में महारथ हासिल कर ली
....................'और जड़ दिया एक तमाचा अमरीका के मुंह पर "--
....................'और जड़ दिया एक तमाचा अमरीका के मुंह पर "--
— feeling proud.— feeling proud.
No comments:
Post a Comment
आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............