Saturday, 18 May 2013

राजस्थान में अब किन्नरों को भी मिलेगी पेंशन----

एक प्रयास ---------
अच्छा कदम है लेकिन एक तो ये पैसा ही बहुत कम है क्या होगा इस से क्या सोचा है सरकार ने ? 
इन्हें शिक्षा के लिए तैयार किया जाए ,आसान नही होगा ये सब ना समाज स्वीकारेगा और ना ही किन्नर 
लेकिन प्रारम्भिक दिनों में अलग स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था की जाए  अगर ये लड़ाई भी ऐसे ही लड़ी जाये जैसे महिला अधिकारों की लड़ाई है तो अवश्य सफलता मिलेगी ....महिलाओं को भी एक लंबा समय लगा और आज भी जंग जारी है लेकिन कुछ परिणाम सकारात्मक आने लगे हैं ..........
इनके लिए तो प्रारम्भ ही नही हुई जंग कभी इन्हें भी सम्मान से जीने का अधिकार मिले .................
क्यों न गंभीरता से इसे लिया जाए और एक दिन आ ही जाएगा जब समाज इसे स्वीकार कर लेगा ...........
काम कठिन है लेकिन इस दिशा में कदम बढाया जा सकता है .............

3 comments:

  1. बेहतर होता पेंशन देने की जगह उनको कोई रोजगार दिया जाता

    ReplyDelete
    Replies
    1. बात आपकी सही है ....
      उनकी शिक्षा का प्रबंध भी होना चाहिए .......

      Delete
  2. मेरे विचार से भी शिक्षा और रोजगार देना सार्थक रहता.

    ReplyDelete

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............