एक प्रयास ---------
अच्छा कदम है लेकिन एक तो ये पैसा ही बहुत कम है क्या होगा इस से क्या सोचा है सरकार ने ?
इन्हें शिक्षा के लिए तैयार किया जाए ,आसान नही होगा ये सब ना समाज स्वीकारेगा और ना ही किन्नर
लेकिन प्रारम्भिक दिनों में अलग स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था की जाए अगर ये लड़ाई भी ऐसे ही लड़ी जाये जैसे महिला अधिकारों की लड़ाई है तो अवश्य सफलता मिलेगी ....महिलाओं को भी एक लंबा समय लगा और आज भी जंग जारी है लेकिन कुछ परिणाम सकारात्मक आने लगे हैं ..........
इनके लिए तो प्रारम्भ ही नही हुई जंग कभी इन्हें भी सम्मान से जीने का अधिकार मिले .................
क्यों न गंभीरता से इसे लिया जाए और एक दिन आ ही जाएगा जब समाज इसे स्वीकार कर लेगा ...........
काम कठिन है लेकिन इस दिशा में कदम बढाया जा सकता है .............
अच्छा कदम है लेकिन एक तो ये पैसा ही बहुत कम है क्या होगा इस से क्या सोचा है सरकार ने ?
इन्हें शिक्षा के लिए तैयार किया जाए ,आसान नही होगा ये सब ना समाज स्वीकारेगा और ना ही किन्नर
लेकिन प्रारम्भिक दिनों में अलग स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था की जाए अगर ये लड़ाई भी ऐसे ही लड़ी जाये जैसे महिला अधिकारों की लड़ाई है तो अवश्य सफलता मिलेगी ....महिलाओं को भी एक लंबा समय लगा और आज भी जंग जारी है लेकिन कुछ परिणाम सकारात्मक आने लगे हैं ..........
इनके लिए तो प्रारम्भ ही नही हुई जंग कभी इन्हें भी सम्मान से जीने का अधिकार मिले .................
क्यों न गंभीरता से इसे लिया जाए और एक दिन आ ही जाएगा जब समाज इसे स्वीकार कर लेगा ...........
काम कठिन है लेकिन इस दिशा में कदम बढाया जा सकता है .............
बेहतर होता पेंशन देने की जगह उनको कोई रोजगार दिया जाता
ReplyDeleteबात आपकी सही है ....
Deleteउनकी शिक्षा का प्रबंध भी होना चाहिए .......
मेरे विचार से भी शिक्षा और रोजगार देना सार्थक रहता.
ReplyDelete