Sunday, 19 May 2013

राहा मोहर्रक----ऐवरेस्ट फतह करने वाली पहली सऊदी महिला

एक प्रयास ---------

सऊदी अरब की एक महिला ने 
क्लिक करेंदुनिया की सबसे ऊंची चोटी ऐवरेस्ट पर परचम लहरा कर इतिहास रच दिया है.
पच्चीस वर्षीय 'राहा मोहर्रक' क्लिक करेंऐवरेस्ट पर चढ़ने वाली क्लिक करेंसऊदी अरब की पहली महिला बन गई हैं.
इसके साथ ही वह ऐवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली सबसे युवा सऊदी नागरिक भी बन गई हैं.
राहा के चार सदस्यीय पर्वतारोही दल में शामिल कतर और फ़िलीस्तीन के सदस्य भी इस सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाले अपने-अपने देश के पहले नागरिक बन गए हैं.

इजाज़त की चुनौती

इस अभियान दल का लक्ष्य नेपाल में शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों के लिए दस लाख डॉलर (5,47,95,000 रुपए) जुटाना था.
राहा मूल रूप से जेद्दा की रहने वाली हैं. स्नातक डिग्री हासिल कर चुकीं राहा अब दुबई में रहती हैं.उनके अभियान दल के सदस्य कहते हैं कि सऊदी अरब जैसे रूढ़िवादी मुस्लिम देश की निवासी राहा को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कई बाधाओं का सामना पड़ा.
सऊदी अरब में महिलाओं को काफ़ी सीमित अधिकार मिले हुए हैं.
इस अभियान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पर्वतारोहण के लिए मोहर्रक के लिए परिवार की अनुमति हासिल करना, “ख़ुद पहाड़ जितनी ही बड़ी चुनौती” थी.
हालांकि अब मोहर्रक परिवार राहा का समर्थन करता है.
वेबसाइट के अनुसार राहा का कहना है, “मुझे ‘सबसे पहला’ होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. जब तक कि यह किसी और को दूसरे स्थान पर आने के लिए प्रेरित न करे.”

No comments:

Post a Comment

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............