Tuesday, 7 May 2013

महान प्रयास

एक प्रयास ---------छह मई को भारत भावना दिवस मनाने के लिए सहारा इंडिया ने एक नायब तरीका खोज निकाला आवाहन किया सामूहिक राष्ट्रगान गाने के लिए .........मकसद था बड़ी संख्या में एक साथ गाकर विश्व रिकार्ड बनाने का ...........लखनऊ में रमाबाई आंबेडकर स्थल पर ये आयोजन दस बजे हुआ और लोगो ने बड़े गर्व से इसमें शामिल हो कर गर्व से गाया ....
पूरे देश में भारतवासियों ने एक साथ कई जगह राष्ट्र गान गाया. 


ये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा.इस महापर्व पर देश भर से सहारा इंडिया परिवार के 11 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए.
  इसके अलावा साढ़े चार हजार से ज्यादा सहारा इंडिया कार्यालयों से कार्यकर्ताओं ने इस महापर्व में हिस्सा लिया.
इसके अलावा दो लाख से ज्यादा स्कूली छात्र, आम नागरिक और बड़ी संख्या में सैनिक भी इस खास आयोजन का हिस्सा बने.


अकेले लखनऊ में सहारा इंडिया परिवार के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया.
इस आयोजन में करीब डेढ़ लाख लोगो के सम्मिलित होने का अनुमान है 

2 comments:

  1. भारत के लिये और देशवासियों के लिये यह
    गर्व की बात है
    सार्थक रपट
    बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद ज्योति जी

      Delete

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .......
आपके विचार हमारे लिए अनमोल है .............