एक प्रयास ---------
मास्को.रूस के कजान शहर की कोलाशरीफ मस्जिद में रखी कुरान को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया की सबसे बड़ी कुरान चुना है।
तातरस्तान के स्टेट काउंसिलर मिंतिमर शाइमियेव ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक स्कॉटलैंड कागज पर छपी यह कुरान 150 सेंटीमीटर चौड़ी व 200 सेंटीमीटर लम्बी है।
इसमें 632 पृष्ठ हैं और इसका वजन 800 किलोग्राम है।
शाइमियेव ने कहा, "हमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से प्रमाण पत्र मिला है,
जिसमें कहा गया है कि हमारी कुरान दुनिया का सबसे बड़ा छपा हुआ संस्करण है।"
इस पवित्र कुरान को पिछले नवंबर में ही कोलाशरीफ मस्जिद में रखा गया था।
कजान रूस के सबसे बड़े और प्राचीन शहरों में से एक है व तातरस्तान की राजधानी है।
जून में यह कुरान तातरस्तान के बोलगेरी शहर में भेजी जाएगी। वहां इस्लामिक केंद्र वोल्गा बुलगारिया में इसे रखा जाएगा।
बहुत ही रोचक जानकारी,आभार.
ReplyDeleteधन्यवाद राजेंद्र जी
Deleteमहत्वपूर्ण जानकारी
ReplyDeleteबहुत सुंदर
बधाई
धन्यवाद ज्योति जी
Delete