एक प्रयास ---------
पटना। क्या महज 1,508 रुपये वाला कोई बचत खाता जिसमें वर्षो से कोई लेन देन न हुआ हो,
किसी बैंक के लिए गौरव का विषय बन सकता है?
जी हां, ऐसा हो सकता है अगर यह खाता देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद का हो तो।
पटना। क्या महज 1,508 रुपये वाला कोई बचत खाता जिसमें वर्षो से कोई लेन देन न हुआ हो,
किसी बैंक के लिए गौरव का विषय बन सकता है?
जी हां, ऐसा हो सकता है अगर यह खाता देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद का हो तो।
पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय एक्जीबिशन रोड शाखा में डा. राजेंद्र प्रसाद का एक खाता है
जिसे बैंक के अधिकारियों ने दिवंगत राष्ट्रपति के प्रति सम्मान
व्यक्त करने के लिए उनके निधन के दशकों बाद भी बंद नहीं किया है।
बैंक की शाखा के मुख्य प्रबंधक शलेश रंजन सिंह ने बताया
कि पीएनबी के लिए राजेंद्र प्रसाद का बचत खाता राष्ट्रीय धरोहर है।
हम इसे भावी पीढि़यों के लिए बरकरार रखना चाहते है।
सिंह ने बताया कि बैंक की शाखा को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय की ओर से निर्देश है
कि इस खाते को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में चालू रखा जाए।
उन्होंने कहा कि जब तक संभव होगा बैंक इस खाते को सक्रिय रखेगा।
वर्ष 2007 में इस खाते में 1,432 रुपये थे।
बैंक ने इसमें ब्याज जोड़ दिया है।
इसके बाद इसकी राशि बढ़कर 1,508 हो गई है।
एक अन्य बैंक अधिकारी का कहना था कि
आज के दौर जब राजनीतिज्ञ लाखों की संपत्ति की घोषणा करते है
ऐसे में राजेंद्र प्रसाद के खाते में मौजूद राशि
उनकी ईमानदारी और सार्वजनिक जीवन के प्रति उनकी निष्ठा दर्शाती है।
यह डा. राजेंद्र प्रसाद जी की ईमानदारी और निष्ठा से रूबरू कराती है. किसी भी बैंक के लिये गौरव शाली बात है. शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
सच कहा आपने ..........उन जैसे ईमानदार नेता आज बिरले ही मिलते हैं
Deleteएक सवाल और मन में आ रहा है कि क्या ये हमारे बैंक किसी साधारण इंसान के खाते में इतनी राशि हो और इतने लंबे समय तक अकाऊंट अप आपरेटिव हो तो क्या करेंगे?
ReplyDeleteयही बैंक इस तरह के दूसरे अकाऊंट्स को हर तीन महिने में नान आपरेटिव चार्जेस लगा लगाकर सारा पैसा खा जाते हैं. बैंको को यह भी चाहिये कि एक सामान्य इंसान से भी मानवीय व्यवहार करें और उनकी मेहनत की कमाई को हडपें नही तो ये अपने आपको और गौरवशाली महसूस कर पायेंगे.
रामराम.
सही कहा आपने आम आदमी के लिए भी नियम कुछ सरल होने चाहिए .........
Deleteसब लोग हर समय ट्रांजिक्शन नहीं कर सकते और उनकी खून-पसीने की गाढ़ी कमाई उड़ जाती है ...............बहुत ही उत्तम सलाह है लेकिन मानेगा कौन ?????????
बहुत रोचक जानकारी !!
ReplyDeleteआभार पूरण जी :)
Deleteachchi jaankari,bahut khub.
ReplyDeleteरीता जी आभार आपका
Delete